मुंबई (मिड-डे)। कबीर सिंह के सुपरहिट गाने 'बेख्याली' का म्यूजिक देने के बाद सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की जोड़ी अब अपने अगले वेंचर पल पल दिल के पास के साथ ऑडियंस के बीच आई है। करण देओल की इस डेब्यू मूवी को उनके फादर सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। यह जोड़ी चाहती है कि उन्हें 'सचेत-परंपरा' के नाम से जाना जाए।

मल्टीपल कंपोजर्स का है ट्रेंड

सचेत-परंपरा खुद को बॉलीवुड की पहली मेल-फीमेल कंपोजर टीम बताते हैं। उनका कहना है, 'हम दोनों थोड़े अनोखे हैं।' कबीर सिंह के लिए दो गानों पर काम करने के बाद इन्होंने पल पल दिल के पास के सभी गानों को कंपोज किया है। ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि आजकल फिल्ममेकर्स एक मूवी में कई कंपोजर्स से काम लेते हैं। सचेत ने बताया, 'मूवी का टाइटल ट्रैक हाल ही में आया है। इस एलबम में कुल सात गाने हैं।'

सनी की समझ के हुए कायल

इस लव स्टोरी की ज्यादातर शूटिंग मनाली में हुई है इसलिए इन दोनों ने इस हिल स्टेशन पर एक टेम्प्रेरी स्टूडियो भी बनाया था। सचेत कहते हैं, 'रोज शूटिंग के बाद सनी सर हमारे क्रिएट किए साउंड्स सुनते थे। म्यूजिक को लेकर उनकी समझ लाजवाब है।' मूवी के सभी गानों का साउंडट्रैक तैयार करने को लेकर इस जोड़ी का कहना था कि डायरेक्टर और राइटर्स से उनका विजन जानने से काफी मदद मिलती है।

'कुली नंबर 1' की टीम ने सेट पर किया प्लास्टिक बोतलों का त्याग, फैंस तक पहुंचाया ये मैसेज

दोनों की हुई है जबरदस्त ट्रेनिंग

सचेत और परंपरा ने 2015 में आए रिएलिटी शो द वॉइस इंडिया से इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत की थी। परंपरा के मुताबिक, 'उस दौरान हम दोस्त बन गए थे। हमने कई शोज में साथ परफॉर्म किया और इसके बाद 'कोलैब्रेट' करने का फैसला लिया।' बता दें कि जहां सचेत ने पद्म भूषण उस्ताद निसार हुसैन खान से म्यूजिक सीखा है वहीं परंपरा सिंगर्स की फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

shaheen@mid-day.com

फिल्म 'मिमी' के लिए प्रियंका चोपड़ा थीं पहली पसंद, फिर कृति को कैसे मिली

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk