मुंबई (मिड-डे)। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने राइटर्स को मेंटर करने का भी फैसला किया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि पंकज मुंबई में अपने घर पर हफ्ते में एक बार इनफॉर्मल मीट-अप रखेंगे, जहां एस्पायरिंग और सक्सेसफुल राइटर्स साथ आएंगे, अपने आइडियाज शेयर करेंगे और स्क्रिप्ट्स को लेकर माथापच्ची करेंगे।

राइटर्स के साथ बिताते हैं वक्त

एक सोर्स की मानें तो, 'भले ही लोग उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा न बना रहे हों पर वे पंकज के साथ नैरेशन में बैठते हैं और उनके साथ स्टोरीज के साथ-साथ कॉन्सेप्ट्स पर बात करते हैं। वरुण ग्रोवर, पुनीत शर्मा, निलोत्पल मृणाल और गौरव सोलंकी जैसे राइटर्स अक्सर उनके साथ वक्त बिताते हैं। लिटरेचर की दुनिया पंकज को बहुत पसंद है। वह उस दुनिया और कहानियों के बीच जाना पसंद करते हैं जिनसे वह फैमिलियर नहीं हैं।'

सिर्फ नेटफ्लिक्स पर उतरेगी करण की 'ड्राइव', जानें कौन-कौन होगा लीड रोल में

एक-दूसरे के साथ से बनेगी बात

इस खबर को कन्फर्म करते हुए पंकज ने कहा, 'यह प्रोसेस मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर ग्रो करने में मदद करता है। आखिरकार, एक एक्टर सेम विजन को कम्यूनिकेट करने के प्रोसेस का ही हिस्सा होता है। किसी भी फिल्म की आत्मा उसकी स्क्रिप्ट मेंं होती है, जिसपर पहला हक राइटर का होता है। एक्टर्स उसे दुनिया के सामने रखने का एक जरिया होते हैं। यह साथ मिलकर बेहतर होने का प्रोसेस है।'

hitlist@mid-day.com

हिंदी दिवस 2019: भारतीय सिनेमा से गायब होता हिंदी साहित्य

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk