कैसे सरकार बना और गिरा सकता
उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के भी क्या कहने है. वह कब क्या कह जाएं कुछ पता है. शायद तभी उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि मुझमें बीजेपी की सरकार बनाने और गिराने दानेो की ताकत है. ऐसे में जब यह बयान मीडिया में चर्चित हुआ तो उन्होंने अपना बयान पलट दिया. साक्षी महाराज ने कहा, 'मैं कैसे सरकार बना और गिरा सकता हूं? ऐसा अहंकार किसी को शोभा नहीं देता. पीएम मोदी तो भारत की दैवीय शक्ति हैं. दुनिया में मोदी जी की जो जगह है, वह किसी साधारण मनुष्य के लिए संभव नहीं है. मैं उनका सिपाही हूं. मोदी एक दैवीय शक्ति हैं.

प्रतिष्ठा पर उगंलिया उठने लगती
साक्षी महाराज ने कहा कि मीडिया उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है. उनके साथ अक्सर ऐसा होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों का एजेंडा राम मंदिर है और उसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. उसपर भी ध्यान दिया जाएगा और कार्य भी होगा. साथ ही साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि मोदी जी भी अयोध्या में विवादित जगह पर राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं. इसके लिए वह पूरा एजेंडा तैयार कर रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार अभी विकास पर ही पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए है. वहीं पार्टी के सूत्रों की माने तो साक्षी महाराज अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिससे पाटी की प्रतिष्ठा पर उगंलिया उठने लगती है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव होने के बाद पार्टी सांसद की इन बयानों पर उनसे बातचीत करेगी. 

Hindi News from India News Desk    

National News inextlive from India News Desk