सलमान खान का कहना है कि आज भी वह फर्स्ट नैरेशन को ही फिल्म सलेक्ट करने का बेस मानते हैं. उनका कहना है कि अगर स्क्रिप्ट पढ़कर उन्हें लगता है कि इस स्टोरी में कुछ दम है, तो वह इसके लिए जरूर हां कहते हैं. सलमान का क्लियरली कहना है कि कभी कभी डायरेक्टर अप्रोच करते हैं और उनके हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट में दम नहीं होता तो हां नहीं करते. अच्छे से अच्छा रिलेशन हो  तो भी उनके लिए फिल्म चुनने का बेस उसकी स्क्रिप्ट ही रहता है. इससे कम में वे सैटिस्फाई नहीं हो पाते.

सलमान की रीसेंट रिलीज 'किक' ने काफी अच्छा बिजनेस किया जबकि इससे पहले आई 'जय हो' कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन आज भी उनके पैरामीटर्स नहीं बदले हैं. इन दिनों सलमान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जिनमें फिल्मों के साथ साथ उनके टीवी शो 'बिग बॉस' की शूटिंग भी शामिल है. इस शो के प्रोमोज उन्होंने 'सिंघम' फेम डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ शूट किए हैं. उनके पास काफी काम है जिसके चलते वे 2017 तक बिजी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'शुद्धि' कंफर्म हैं. इसके अलावा महेश माजरेकर की एक फिल्म और 'दबंग 3' भी पाइप लाइन में हैं. देखना है कि उनकी चुनी हुई ये स्क्रिप्टस आने वाले टाइम में क्या कमाल दिखाती हैं. वैसे शायद 2015 में 'बिग बॉस 9' भी वो ही होस्ट करेंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk