features@inext.co.in  
KANPUR: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग डेब्यू फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर लवयात्री किए जाने के एक दिन बाद भी इस पर से विवाद खत्म नहीं हुआ है। एक हिन्दू संगठन ने गुजरात हाई कोर्ट से बुधवार को कहा कि उन्हें ये नया नाम मंजूर नहीं है। 
कंटेट बदलने की मांग 
शहर के संगठन सनातन फाउंडेशन ने एक जनहित याचिका दायर करके अनुरोध किया कि या तो इस फिल्म का टाइटल और फिल्म का कुछ कंटेंट बदला जाए या इसे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बेसिस पर बैन किया जाए। 
नया नाम भी नहीं मंजूर 
संगठन ने अदालत से कहा कि फिल्म का नाम इसलिए मंजूर नहीं है क्योंकि यह हिन्दुओं के त्योहार नवरात्रि से मिलता-जुलता है और जो भी इसमें बदलाव किया गया है, वो भी उन्हें मंजूर नहीं है। काफी वक्त से इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद चल रहा था। 

 

features@inext.co.in  

KANPUR: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग डेब्यू फिल्म लवरात्रि का नाम बदलकर लवयात्री किए जाने के एक दिन बाद भी इस पर से विवाद खत्म नहीं हुआ है। एक हिन्दू संगठन ने गुजरात हाई कोर्ट से बुधवार को कहा कि उन्हें ये नया नाम मंजूर नहीं है। 

कंटेट बदलने की मांग 

शहर के संगठन सनातन फाउंडेशन ने एक जनहित याचिका दायर करके अनुरोध किया कि या तो इस फिल्म का टाइटल और फिल्म का कुछ कंटेंट बदला जाए या इसे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बेसिस पर बैन किया जाए। 

टाइटल बदलने के बाद भी नहीं हुईं मुश्किलें कम,अब इस विवाद में फंसी 'लवयात्री'

नया नाम भी नहीं मंजूर 

संगठन ने अदालत से कहा कि फिल्म का नाम इसलिए मंजूर नहीं है क्योंकि यह हिन्दुओं के त्योहार नवरात्रि से मिलता-जुलता है और जो भी इसमें बदलाव किया गया है, वो भी उन्हें मंजूर नहीं है। काफी वक्त से इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद चल रहा था। 

ये भी पढ़ें: 'रेस 3' की असफलता से रेमो ने सीखे कई सबक

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk