किस्मत का फैसला
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन केस में अब बॉम्बे हाईकोर्ट का बृहस्पतिवार को फैसला आएगा। इससे पहले बुधवार को ही फैसला आने की उम्मीद थी। आपको बता दें कि 2002 के इस केस में सलमान को मुंबई सेशंस कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले से पूरा बॉलीवुड हिल गया था। हालांकि इस फैसले के खिलाफ सलमान ने हाईकोर्ट में अपील की थी। सलमान इस केस में अभी जमानत पर हैं।

फैसला लिखा जा रहा है
इससे पहले मंगलवार को भी फैसला आने की खबर सामने आई थी। मगर ऐसा नहीं हो सका। सलमान की अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला लिखा जाना जारी है। अब इस पर कल फैसला सुनाए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, सलमान खान ने सत्र न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई पिछले सप्ताह पूरी हुई थी। सोमवार से जस्टिस एआर जोशी खुली अदालत में अपना फैसला लिखवा रहे हैं।

कोर्ट ने कहा

सोमवार को सत्र न्यायालय के फैसले तथा अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों पर गौर करने के साथ-साथ हर पेंच पर ध्यान देते हुए अदालत ने कहा कि मसलन, सलमान खान रेन बार में गए थे, यह तो साबित होता है, लेकिन सलमान को उस रात किसी ने भी शराब पीते हुए नहीं देखा था। इसके अलावा, होटल के बिल की तारीख को लेकर भी उलझन है, क्योंकि पुलिस ने 27 सितंबर का बिल पेश किया, लेकिन सलमान जब वहां से निकले, तब तारीख बदल चुकी थी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk