यह है जानकारी
दरअसल आसिया का कहना है कि सलमान कश्मीर घाटी में ज्यादा पर्यटन और सिनेमाघर को खोले जाने की वकालत कर रहे हैं. ऐसा करके वह धरती के स्वर्ग पर एक तरह से सांस्कृतिक अतिक्रमण के दूत के तौर पर काम कर रहे हैं. सिर्फ सलमान को ही नहीं आसिया ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को भी निशाने पर लिया.

सीएम मुफ्ती भी हैं इसमें शामिल
सीएम मुफ्ती को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने भी घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर वहां अश्लीलता को बढ़ावा देने का काम किया है. आसिया कहती हैं कि मुफ्ती और सलमान दोनों ही बॉलीवुड व कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने की हिमायत कर रहे हैं. यह करके वह दोनों घाटी में आधुनिकता लाने के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.

कहा, नहीं होने देंगे ऐसा
गौरतलब है कि सलमान खान ने कश्मीर में सिनेमा घर को दोबारा खोलने की बात का पुरजोर समर्थन किया था. उनकी इस बात पर टिप्पणी करते हुए आसिया ने कहा कि उनकी पार्टी प्रकृति से छेड़छाड़ करने वाले हर कदम का विरोध करेगी और घाटी में अश्लीलता को बढ़ावा नहीं देने देगी. उनका कहना है कि वह और उनकी पार्टी इस बात को सुनिश्चित करेगी कि वहां के सिनेमाघर बंद हो जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्में बुराई का कारक होती हैं. उनका कहना है कि वह इस संघर्ष को जारी रखेंगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk