नई दिल्ली (एएनआई)। COVID-19 महामारी के टैस्टिंग टाइम में सुपरस्टार सलमान खान ने सांप्रदायिक सद्भाव के संदेश को फैलाने का प्रयास करते हुए बुधवार को एक तस्वीर साझा की जो भारत की विविधता में एकता का एक शानदार एग्जांप्ल पेश करती है।

कहीं प्रार्थना कहीं नमाज

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक ही बिल्डिंग में रह रहे दो विभिन्न संप्रदायों के लोग एक ही समय में अपनी बालकनियों में बैठे प्रार्थना करते और नमाज अदा करते दिखाई दे रहे हैं। पिक्चर में जुड़े हुए हाथों के साथ अपनी बालकनी में बैठा एक शख्स नजर आ रहा है और एक दूसरा इंसान सर पर गोल टोपी पहने हुए और हाथों को इबादत के अंदाज में उठाये है। साफ पता चल रहा है कि एक प्रार्थना कर रहा है और दूसरा नमाज पढ़ रहा है।

साधारण मगर असरदार कैप्शन

इस तस्वीर का कैप्शन भी सलमान की ही तरह सुपरहिट यानि दमदार है। 'बजरंगी भाईजान' एक्टर ने इस के लिए बिलकुल सिंपल कैप्शन चुना है। उन्होने लिखा, सैटिंग एग्जांप्ल यानि इसे कहते हैं उदाहरण स्थापित करना। इस तस्वीर को उन्होंने हैश टैग IndiaFightChona के साथ पोस्ट किया है। आज जब देश में कम्युनल तौर पर कई तरह की कंट्रोवर्सी फैलाने की कोशिश हो रही हैं, तब सलमान कोई विवाद फैलाये बिना साधारण तरीके से बहुत बड़ा मैसेज फैंस को दिया है।

कर रहे हैं हर तरह से मदद

इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही लोग सलमान के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और उनके जेस्चर को पसंद भी कर रहे हैं। वैसे भी सलमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लोगों को अलर्ट रहने और घरों में सेफ रहने का मैसेज दे रहे हैं। इसके लिए वो कई वीडियो भी पोस्ट करते रहते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म मैंने प्यार किया के एक सीन का फनी मीम बना कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का महत्व समझाया है। इसके साथ ही सलमान जो इस समय अपने पनवेल के फार्महाउस में घर के अंदर हैं, देश को COVID-19 से निपटने में मदद करने के लिए अलग-अलग तरीकों से दान भी कर रहे हैं। यानि वे हर संभव तरीके से इस महामारी से लड़ने में मदद कर रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk