अभी हाल में हुए स्टार गिल्ड अवॉर्ड शो में आमिर के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि एक आमिर 200 करोड़ के ऊपर बिजनेस करता है तो फिल्म में उनके डबल रोल से डबल यानि 400 करोड़ का बिजनेस तो होना ही था, जबकि इसी शो में करन जौहर ने कहा कि अगर सलमान को डबल रोल में लेंगे तो बिजनेस 1000 करोड़ का हो जाएगा. लगता है ऐसा ही कोई ख्याल सूरज बड़जात्या को आ गया, इसीलिए वो 15 साल बाद सलमान को लेकर जो फिल्म बना रहे हैं, सुनने में आया है कि वो उसमें सलमान को डबल रोल में प्रेजेंट कर सकते हैं. फिल्म की बाकि कास्ट अभी डिसाइड करना बाकि है.

फिल्म के बारे में ज्यादा इंफार्मेशन अभी बाहर नहीं आई है लेकिन र्सोसेज का कहना है कि यह सूरज बड़जात्या स्टाइल की ट्रेडमार्क फिल्मों से डिफरेंट होगी. पता चला है कि सूरज अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म का सब्जेक्ट उनके फादर के दिल के करीब है. फिल्म एक यंग रॉयल्टी पर बेस्ड है जबकि लीड एक्ट्रेस प्रिंसेस का रोल करेगी.

फीमेल लीड को लेकर अभी कोई कंफरमेशन नहीं हुई है. इसके लिए सोनम कपूर, चित्रांगदा सिंह से लेकर दीपिका पादुकोण तक के नाम सामने आए. दीपिका के बारे में तो कहा गया कि उन्होंने डेट इश्यूज के कारण इसे एक्सेप्ट नहीं किया. फिल्म की शूटिंग मई में स्टार्ट हो जाएगी और इसे करजत के एनडी स्टूडिओज में शूट किया जाएगा, जिसके लिए एक लैविश सेट रेडी किया गया है और फिल्म का 70 परसेंट पार्ट यहीं शूट होगा. फिल्म दिवाली तक रिलीज की जाएगी. पहले यह भी खबर थी कि बोनी कपूर की मूवी 'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान डबल रोल कर रहे हैं.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk