नोट 4 के फीचर्स इसे बनाएंगे औरों से खास  
सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज में नोट 4 की कीमत अभी भी प्रीमियम लेवल पर हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि सैमसंग ने अपने इस हैंडसेट को एप्पल के iPhone 6, iPhone 6 प्लस और सोनी एक्सपीरिया Z 3 जैसे स्मार्टफोन्स के टक्कर में खास फीचर्स के साथ उतारा है. इनमें में क्वाड HD अमोल्ड स्क्रीन, मल्टी विंडो ऑप्शन और S पैन जैसे फीचर्स इसको और स्मार्टफोन्स से जरा हटके बनाते हैं. वहीं फोन में S पेन इसकी यूएसपी है.   

फोन में मिलेगी स्मार्ट चार्जिंग
गैलेक्सी के इस नोट 4 सीरीज फोन की अगली खासियत है इसकी स्मार्ट चार्जिंग. सिर्फ 30 मिनट में फोन आपको देगा 50 पर्सेंट चार्जिंग की सुविधा. इसके साथ ही फोन की स्क्रीन भी स्वरोस्की कवर के साथ पूरी तरह से सुरक्षित होगी.

पहली बार अपने New Tizen ओएस पर उतारी स्मार्टवॉच
वहीं गियर S स्मार्टवॉच, अब तक लॉन्च अन्य स्मार्टवॉच के स्तर को और ऊपर ले जाने का काम करेगी. गियर S में आपको मिलेगी सुपर AMOLED स्क्रीन जो यूजर की कलाई को पूरी तरह से कवर कर लेगी. इसमें एक सिम स्लॉट भी है, जिसका मतलब यह है कि पहले के संस्करणों की तरह आप इसके गैलेक्सी डिवाइस का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं पहली बार सैमसंग ने अपने ही New Tizen ओएस पर इस गियर S स्मार्टवॉच को उतारा है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच पर भी आपको मिलेगी स्वरोस्की स्ट्रैप और  Accelerometer, Gyroscope, Compass, HRM, Ambient Light, UV, Barometer जैसे सैंसर्स भी.

सैमसंग ने 58,300 रुपये में लॉन्‍च किया galaxy note 4 स्‍मार्टफोन और 29,000 में स्‍मार्टवॉच gear s
 
सैमसंग की नई स्कीम
सैमसंग ने माई सैमसंग रिवॉर्डस ऐप के साथ अपने ग्राहकों के लिए एक रिवॉर्ड स्कीम भी लॉन्च की है. इस समय सैमसंग के 180 मिलियन गैलेक्सी यूजर्स हैं जो इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं. वहीं सैमसंग ने अभी अपने नए 'नोट एज' और 'गियर VR' को इंडिया में लॉन्च नहीं किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि इनके लिए अभी ग्राहकों को कुछ इंतजार और करना पड़ेगा.

स्पेसिफिकेशंस

Model

Galaxy Note 4 Smart Phone

Sim

Single Sim

Display

5.7-inch Quad HD Super AMOLED, Gorilla Screen

Memory

RAM 3 GB, 32GB internal memory expandable up to 64GB

Connectivity

2G,3G,4G,GPRS, EDGE, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 3.7 MP, Rear 16 MP with Auto Focus

OS

Android 4.4.4 KitKat OS

CPU

1.9GHz octa-core (1.9GHz quad core + 1.3GHz quad core) processor

GPU

Adreno 420

Battery

3220 mAh battery (Fast charging)

Price

Rs 58,300



 

Model

Gear S Smart Watch

Sim

Single Sim Slot

Display

2-inch Super AMOLED capacitive touchscreen

Memory

4 GB internal memory , 512 MB RAM

Connectivity

2G/3G

Camera

-

OS

-

CPU

1 GHz dual-core CPU

GPU

-

Battery

300 mAh battery

Price

Rs 29,000

Hindi News from Technology News Desk


Business News inextlive from Business News Desk