'सपना बाबुल का... विदाई' टीवी सीरियल में साधना के करेक्टर से फेमस होने वाली सारा खान अब फिल्म 'टोटल स्यापा' में एक छोटे से रोल में दिखाई देंगी. अपने फिल्मी करियर को लेकर सारा ने कहा कि वो बॉलिवुड में करियर बनाने नहीं आयी हैं बल्कि फिल्म की स्टोरी से इंप्रेस हो कर इस रोल को करने के लिए रेडी हुई थीं. सारा ने कहा कि फिल्म में किरन खेर और अनुपम खेर के साथ काम कर के वो काफी खुश हैं. 'टोटल स्यापा' के लीड एक्टर्स यामी गौतम और अली जफर भी उन्हें बहुत पसंद हैं.

Sara in Midsummer Midnight Mumbai

ये सब तो ठीक है और टीवी में सारा को ठीक ठाक काम भी मिल रहा है लेकिन अगर उन्हें बॉलिवुड कुछ खास इंप्रेस नहीं करता तो फिर वो अपनी बोल्डनेस से सबको क्लीन बोल्ड  करने की कोशिश क्यों कर रही हैं. सारा खान अपने बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा साथ अपनी लीड रोल वाली फिल्म 'मिड समर मिड नाईट मुंबई' में नजर आएंगी और इस फिल्म में उन्होंने पॉपुलर होने के लिए पूरी मेहनत की है. सक्सेज को श्योर करने के लिए उन्होंने इतने किसिंग सीन किए हैं कि डायरेक्टर तक इसे काउंट नहीं कर पा रहे. वैसे फिल्म के डायरेक्टर ब्रजभूषण ने कहा है कि ये सीन स्टोरी की डिमांड थे और सारा ने इन्हें इतनी इजीली इसलिए कर लिया क्योंकि को-एक्टर उनके ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा हैं. पर सवाल ये है कि बात किसिंग सीन की नहीं फिल्म में सारा की बोल्ड्नेस की है क्योंकि फिल्म के बाकी सीन भी काफी एक्साइटिंग हैं और देखने वाले तो सारा के ब्वॉडफ्रेंड नहीं हैं. बात सिर्फ इतनी है कि ये सारा का स्टाइल है अगर आप को यकीन नहीं तो याद कीजिए 'बिग बॉस' का वो सीजन जिसमें सारा कंटेस्टेंट थीं, उन्होंने शो में शादी से लेकर फर्स्ट नाइट तक सब कुछ कर डाला था. यानि सारा खान को करियर नहीं लाइम लाइट और कंट्रोवर्सी चाहिए.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk