दंडाधिकारी शनि दंड के अधिकारी हैं। गोचर में जब असर होते हैं तो समय- समय पर भक्तों ने प्रकृति के विपरीत जो अन्याय किया है उसके अनुसार उसे दंड मिलता है। शनि का गोचर जब- जब परिवर्तन करता है, तब- तब व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन होता है। यदि आप अपने जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो इन उपायों का प्रयोग करें। इससे लाभ होगा...

शनि ग्रह से बचने के लिए क्या करें उपाय...

मेष : भगवान शिव एवं हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। हनुमान चालीसा बजरंग बाण लाभदाई है।

वृष : पीपल के वृक्ष पर शनिवार को दीपक चलाएं।

मिथुन : रोगी एवं वृद्धों की सेवा करें।

कर्क : माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद ले।

सिंह : समाजिक एवं धार्मिक कार्य में की गतिविधियों में सक्रियता बढ़ाएं।

कन्या : पशु पक्षियों के लिए दान देना चाहिए।

तुला : नाल का छल्ला मध्यमा उंगली में धारण करें।

वृश्चिक : पीपल के वृक्ष नित्य जल से सिंचित करें।

धनु : शनिवार को सूर्योदय से पूर्व अथवा सूर्यास्त के पश्चात कहां से अथवा लोहे के पात्र में तिल्ली का तेल भरकर उसमें अपना मुंह देख कर एक लॉन्ग डालकर उसे शनिवार को दान करना चाहिए।

मकर : मांस व मदिरा का सेवन ना करें।

कुंभ : सदाचार एवं सद्भभाव करना चाहिए।

मीन : मीन राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी और अपने मुख पर नियंत्रण रखना होगा।

Saturn Transit 2020 in Capricorn : किसी भी राज्य में हो सकता है मिड टर्म इलेक्शन, कोई नेता जा सकता है जेल