अब मिलेगा रिवार्ड प्वॉइंट
खबरों की मानें, तो SBI एक गाइडलाइन तैयार कर रही है, जिसकी जल्द ही घोषणा होने वाली है। इसके मुताबिक बैकों में ज्यादा लेनदेन करने वाले कस्टमर्स को बैंको की ओर से रिवार्ड प्वॉइंट देने की शुरुआत की जा रही है। ऐसे में अब ज्यादा ट्रांजैक्शन करना कस्टमर्स के लिए यह फायदे का सौदा बन जाएगा। इन ग्राहकों को अब रेस्टोरेंट में खाना और मूवी देखना भी सस्ता पड़ेगा। दरअसल यह पूरी योजना बैंकों में कारोबारी उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए बनाई गई है। बैंके इन दिनों ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स जोड़कर अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती हैं।

कैसे मिलेगा रिवार्ड प्वॉइंट

SBI के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा लेनदेन करने वालों को रिवार्ड प्वॉइंट दिए जाएंगे। इसमें जितनी ज्यादा धनराशि का ट्रांजैक्शन होगा, उसी बेसिस पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे। यह रिवार्ड प्वॉइंट एकाउंटहोल्डर के क्रेडिट-डेबिट कार्ड में एकत्रित होते जाएंगे। इनकी जानकारी बैंक मैसेज के जरिए कस्टमर्स तक पहुंचा देगा। जिसके बाद इन रिवार्ड प्वॉइंट के जरिए रेस्टारेंट में खाने, मूवी के टिकट और मेट्रो, रोडवेज के किराए में छूट मिलेगी। ऑनलाइन भुगतान करने के दौरान रिवार्ड प्वॉइंट को पेमेंट में जोड़ लिया जाएगा।

जल्द शुरु होगी स्कीम
SBI के चीफ मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि, जिस प्रकार क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलते हैं, उसी तरह ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड प्वॉइंट दिए जाएंगे। इसकी गाइडलाइन तैयार कर ली गई है। जैसे ही इसकी घोषणा हो जाएगी, तुरंत ही रिवार्ड प्वॉइंट स्कीम को शुरु कर दिया जाएगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk