सीजन का अब का सबसे हॉट रहा फ्राइडे, 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

21 मई से शुरू होना था समर वेकेशन, 11 से ही हो जाएगी शुरुआत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज के वाशिंदों पर सूरज का थर्ड डिग्री टॉर्चर रेडियश शुक्रवार को भी जारी रहा. पारा दिन में 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भीषण तपिश में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं था. इसे सीरियसली नोटिस लेते हुए जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्डो के स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार समर वेकेशन 21 मई से शुरू होना था. सूरज के तेवर ने रविवार को होने वाले मतदान के प्रति भी चिंता बढ़ा दी है.

चक्रवात ने बीच में दी थी राहत

कुछ दिन पहले बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान से आधा हिन्दुस्तान कांप उठा था. इसके असर से प्रयागराज भी नहीं बच पाया था. चक्रवात का ही असर था कि अप्रैल में टॉप गियर लगा चुका पारा लुढ़क कर 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया. अब जब चक्रवात का असर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है, पारे ने एक बार फिर उछाल भरी है. इस बार पारा चढ़ने की रफ्तार भी कुछ ऐसी है कि पूर्व के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएं तो आश्चर्य नहीं. मई का 10 दिन ही बीता है.

26 अप्रैल को 46 के पार था पारा

फ्राईडे को प्रयागराज में सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फ्राईडे को प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले 26 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. बता दें कि इस बार सूरज का थर्ड डिग्री टॉर्चर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो गया था.

बच्चों को मिलेगी तपिश से राहत

पारा के पचासा जड़ने की ओर तेजी से अग्रसर होने का इंपैक्ट यह था कि दिन में गर्म हवा का झोंका बर्दाश्त कर पाना मुश्किल था. इसे दो दिन पहले ही डीएम ने भांप लिया था. उन्होंने पहले ही 9 और 10 मई को अवकाश घोषित कर दिया था. 11 मई को पोलिंग के चलते स्कूलों का अधिग्रहण हो जाने से अवकाश है तो 12 को संडे के चलते अवकाश है. इसके बाद 13 से सभी स्कूलों में समर वेकेशन प्रभावी हो जाएगा. इसके दायरे में सभी सरकारी, परिषदीय एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल आएंगे.

तापमान की चाल

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

10 मई 46.8 28.7

09 मई 46.1 31.1

08 मई 44.9 27.5

07 मई 43.9 25.7

06 मई 43.4 24.0

05 मई 41.1 26.9

04 मई 40.7 31.6

03 मई 38.8 28.8