सीजन का सबसे हॉट डे बना फ्राइडे, पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार

कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 11 बजे तक ही खोलने के आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज की धरती पर आसमान से आग बरस रही है. फ्राईडे सीजन का सबसे हॉट डे रहा. सूरज ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि लोग बेचैन हो उठे. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर गया. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटे जैसा माहौल रहा. बम्हरौली स्थित केन्द्र ने मौसम की जानकारी देते हुए दिन का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस ही बताया.

तलाशते रहे छायादार घने पेड़ की छांव

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. शुक्रवार को इसमें करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ. ऑफिस वर्क या फिर जरूरी काम से घरों से निकले लोग दोपहर में कड़ी धूप में पेड़ की छांव तलाशते दिखे. ऐसे समय में कुंभ के दौरान तमाम सड़कों पर से गायब कर दी गई हरियाली लोगों को खासी खली. पेड़ों के कटने के बाद लोगों को छांव नसीब नहीं हो सकी. बड़े और घने छायादार पेड़ों के आभाव में ऐसी सड़कों पर से गुजरे लोगों को गर्मी की ऐसी प्रचंड मार पड़ी कि महसूस हुआ मानो सूरज झुलसा डालेगा.

प्रयागराज में अधिकतम और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

26 अप्रैल- 46.3, 27.7

25 अप्रैल- 44.6, 27.9

24 अप्रैल- 39.9, 27.5

23 अप्रैल- 39.5, 25.5

22 अप्रैल- 40.0, 23.2

21 अप्रैल- 37.9, 22.2

20 अप्रैल- 37.1, 21.5

19 अप्रैल- 35.6, 20.7

18 अप्रैल- 34.1, 19.7

17 अप्रैल- 25.9, 19.2

सात से 11 बजे तक खुलेंगे स्कूल

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी के आदेश पर बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को देर शाम आदेश जारी किया कि सभी बोर्डो के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शनिवार से सुबह सात से 11 बजे तक ही खोले जाएं. अभी तक स्कूल की टाईमिंग सुबह 08 से दोपहर 01 बजे तक थी. यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर भी लागू होगा. आदेश का उल्लंघन होने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.