-रेल मंत्री के आदेश के बाद शुरू हुई आरोपी की तलाश

RANCHI : एलेप्पी एक्सप्रेस के एसी वन में सफर कर रहे उमा शंकर सिंह का मोबाइल चोरी हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर पर दी। रेलमंत्री के आदेश के बाद रेल प्रशासन एक्शन मोड में आ गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। चूंकि कंप्लेन में एलेप्पी एक्सप्रेस के पैंट्री के स्टाफ पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। रेल मंत्री के आदेश के बाद पूरा रेल प्रशासन एक्शन में आ गया लेकिन आरोपी को जबतक ढूंढने का काम शुरू होता तबतक ट्रेन काफी दूर निकल चुकी थी। रेलवे के अधिकारी रायगढ़ तक उमेश को ढूंढते रहे। रायगढ़ में उमेश ने रेलवे के अधिकारियों को पैंट्री कार के स्टाफ द्वारा मोबाइल चोरी कर लेने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें किसी ने कुछ भी नहीं बताया तब उन्होंने ट्विटर पर कंप्लेन की।

रांची जीआरपी में भी हंगामा

ट्रेन के रांची पहुंचने पर स्टेशन पर काफी हंगामा होता रहा। कंप्लेन करने वाले उमा ने पैंट्री के मैनेजर अनूप कुमार ठाकुर की तलाश की। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति हो गई। इसके बाद दोनों जीआरपी थाना पहुंचे। जहां मैनेजर ने पैसेंजर के खिलाफ धमकी देने व मारपीट की शिकायत की। वहीं उमा को पुलिस ने मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत करने को कहा। जिसपर उन्होंने धनबाद में कंप्लेन कर देने की बात कहीं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गए।