कहीं नया फोन लांच होने की तो कहीं टिकट की लाइन
जीहां भले ही आप एप्पल फैन मेरा मतलब है हाई टेक्नलॉजी या स्मार्ट फोन के शौकीन भले ही ना हों लेकिन दुनिया में ऐसे लोग होते हें जो लाइन लगा कर अपने लेटेस्ट फोन जैसे आईफोन 4 के लॉन्च का इंतजार करते हैं। इसी तरह कभी बस की तो कभी ट्रेन की टिकट लेने के लिए तो आप लाइन में खड़े हुए ही होंगे। चीन में तो ये एक तरह का अन लिखा नियम है कि लोग घंटो लाइन में ख्ाड़े होते हैं सिर्फ लोकल ट्रेन के टिकट के लिए।  

शादी करने के लिए भी लगती है लाइन
ऐसे ही ब्राजील में तो कई बार शादी करने के लिए दुल्हनों को लाइन में खड़े होते देखा गया है। ऐसा अक्सर तब होता है जब कम्युनिटी मास वेडिंग में एक साथ कई शादियां होनी होती हैं। रे वैसे ही जैसे अपने यहां सामूहिक विवाह होते हैं। अब आप सोचिए क्या हाल होता है ऐसे इंतजार में। 

Weirad photo

काम के वक्त खेल
पर सबसे ज्यादा गुस्सा तो तब आता है जब किसी बैंक या सरकारी दफ्तर या फिर किसी और ऐसी जगह जहां पब्लिक डीलिंग होती है जिम्मेदार लोग अपने काम को ईमानदारी से अंजाम नहीं देते। और ऐसा सिर्फ भरत में होता है ऐसा नहीं है कई तस्वीरे बताती हें कि दूसरे देशों में भी ऐसा होता है, जब सामने खड़ी लोगों की लंबी लाइन को नजर अंदाज कर लोग अपने मनपसंद काम में मस्त पाए गए हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk