इंटरनेट हिंदी डेस्‍क (कानपुर)। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिली। इसकी पहली वजह ये सामने आई है कि देश की मैक्रोइकॉनॉमिक्स का डाटा बुधवार को मार्केट टाइम में रिलीज हुआ। बड़ी टेक कंपनीज टीसीएस और एचसीएल टेक की पहली तिमाही का इनकम डाटा आने के बाद सेंसेक्स तेजी से नीचे आया। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.94 या 0.34 प्रतिशत अंक गिरकर 65,393.90 पर गिरकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 65,320.25 अंक तक गिरा था। वहीं एनएसई निफ्टी 55.10 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 19,384.30 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, FII ने मंगलवार को 1,197.38 करोड़ के शेयर्स खरीदे थे।

कोटक बैंक रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल इंफोसिस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी, पावर ग्रिड, मारुति, एचडीएफसी एंड टाटा स्टील के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक, एशियन पेंटस, नेस्ले, टाईटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलांयस बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

कच्चा तेल 79.58 डॉलर प्रति बैरल पर रहा
एशियाई शेयर बाजारों में सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार जबरदस्त खरीद की वजह से हरे निशान में बंद हुए जबकि टोक्यो और शंघाई के शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर यूरोप के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। बता दें कि मंगलवार को यूएस के शेयर मार्केट भी पॉजीटिव ट्रेंड में कारोबार कर रहे थे। जियोजित फाइनेंसियल के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि आईटी सेक्टर की तिमाही इनकम में आई कमी के कारण शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 79.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk