मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 प्रतिशत उछलकर 65,617.84 अंक के स्तर पर पहुंच के बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 526.42 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 65,870.59 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 19,439.40 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, FII ने अपनी खरीदारी को जारी रखा है और सोमवार को उन्होंने 588.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

सेंसेक्स में सन फार्मा टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर
सेसेंक्स पैक में शामिल सन फार्मा, मारुति, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, इनफोसिस, एशियन पेंटस, टाईटन, टेक महिन्द्रा, पॉवर ग्रिड एंड रिलांयस के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक और बजाज फिनसर्व नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

एशियन शेयर मार्केट हरे निशान में बंद
एशियाई शेयर बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार भी पॉजिटिव ट्रेंड में हैं। सोमवार को यूएस शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.18 चढ़कर 77.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk