मुंबई (पीटीआई)। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149.31 अंक या 0.23 प्रतिशत उछाल के बाद 65,995 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 402.12 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 65,444.38 के स्तर पर पहुंच गया। बेंचमार्क अपने 66,066.01 अंक के हाई पीक को छूकर लौट आया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 61.70 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,632.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। FII ने अपनी खरीदारी को जारी रखा है और बता दें कि मंगलवार को FII ने 711.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

जेएसडब्ल्यू का शेयर रहा टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल जेएसडब्ल्यू के शेयर 2.68 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए। उसके बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलांयस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड लार्सन के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। लेकिन वहीं बजाज फाइनेंस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एशियन पेंटस और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

कच्चा तेल रहा 86.85 डॉलर प्रति बैरल

एशियाई शेयर बाजारों में टोक्यो, शंघाई के शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। बता दें कि मंगलवार को यूएस स्‍टॉक एक्‍सचेंज गिरकर बंद हुए थे। कच्‍चे तेल के इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.79 चढ़कर 86.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk