मुंबई (पीटीआई)। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसलकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बेंचमार्क नकारात्मक लेवल्स के बीच फंसा रहा और इंट्रा डे में 222.56 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 65,256.49 अंक पर आ गया था। वहीं निफ्टी 9.50 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ अपने पिछले हाई लेवल पर ही बंद हुआ। दिन के दौरान यह 19,421.60 अंक के हाई पर और 19,339.60 अंक के लो लेवल पर पहुंच गया था। बता दें कि मंगलवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ बीएसई बेंचमार्क 274 अंक या 0.42 प्रतिशत उछलकर 65,479.05 के अपने हाई लेवल पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 66.45 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 19,389 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक रहा टॉप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल एचडीएफसी बैंक 3 प्रतिशत और एचडीएफसी के शेयर्स में लगभग 3 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, इसके बाद बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाईनेंस एंड अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि मारुति, टेक महिन्द्रा, इंडसइंज बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और नेस्ले तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, एफआईआई नें मंगलवार को 2,134.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कच्चे तेल का सौदा 75.92 डॉलर प्रति बैरल रहा
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर मार्केट नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को जारी मंथली सर्वे में बताया गया कि भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ जून में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है, फिर भी सर्विस प्रोवाईडर पॉजिडिव डिमांड के संकेत दे रहे थे, जिसकी नतीजा यह रहा कि व्यापार और रोजगार के विस्तार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत गिरकर 75.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Business News inextlive from Business News Desk