मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384.72 अंक या 0.68 प्रतिशत तेजी के साथ 57,315.28 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 117.15 अंक या 0.69 प्रतिशत उछल कर 17,072.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में करीब 4 प्रतिशत का उछाल आया।

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल भारती एयरटेल, सनफार्मा, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ओमिक्रोन से बीमार होने का जोखिम कम

आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पाॅजिटिव एशियाई बाजारों के बाद भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान के साथ खुले। कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की वजह से मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम होने से निवेशकों की चिंता कुछ कम हुई है।

कच्चा तेल 75.22 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.08 प्रतिशत गिरावट के साथ 75.22 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk