मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 339.60 अंक यानि 0.52 प्रतिशत उछलकर अपने अभी तक के ऑल टाईम हाई लेवल को पार करके 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 386.94 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,832.98 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच था। इसी तरह निफ्टी भी 98.80 अंक या 0.51 प्रतिशत चढ़कर अपने अभी तक के हाई रिकॅार्ड को तोड़कर 19,497.30 अंक पर बंद हुआ। यह 113.7 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,512.20 अंक के अपने इंट्रा डे हाई लेवल पर पहुंच गया था। बता दें कि बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33.01 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 9.50 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,398.50 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज डाटा के मुताबिक, FII ने अपनी खरीदारी को जारी रखा है और बुधवार को उन्होनें 1,603.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहा। इसके शेयर में 5 प्रतिशत की भारी उछाल देखने को मिली। इसके बाद पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलांयस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंटस और विप्रो के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और टाटा स्टील गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

अधिकांश ग्लोबल मार्केट हुए लाल निशान में बंद
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिचर्स हेड विनोद नायर ने बताया कि घरेलू बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेत होने के बाद भी फॉरेन इंवेस्टर खरीदारी को जारी रखे हुए हैं, जिसकी वजह से बाजार में तेजी बनी हुई है। हालांकि ग्लोबल मार्केट निगेटिव ट्रेंडस की ओर ईशारा कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजार भी निगेटिव रेंज में बंद हुए थे। बता दें गुरुवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.27 प्रतिशत चढ़कर 76.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk