मुंबई (पीटीआई)। Sensex Nifty Today Update: कमजोर ग्लोबल मार्केट की वजह से शुक्रवार को सेंसेक्स में करीब 317 अंक की गिरावट आई। आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आधा फीसदी गिरकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 316.94 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरकर 61,002.57 पर बंद हुए। दिन में, 508.84 अंक यानी 0.82 फीसदी गिरकर 60,810.67 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,944.20 पर बंद हुआ।

दिग्गज रहे फिसड्डी

सेंसेक्स में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और भारती एयरटेल फिसड्डी रहे। जबकि लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और रिलायंस लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार का भी हाल ठीक नहीं रहा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

कच्चा तेल 1.74 फीसदी गिरा

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.74 प्रतिशत गिरकर 83.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FPI नेट बायर थे। उन्होंने गुरुवार को 1,570.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk