मुंबई (पीटीआई)। वैश्विक बाजार में कमजोर संकेतों के बावजूद एचडीएफसी, आईटीसी और एचयूएल में बढ़त के कारण सेंसेक्स ने शुक्रवार को 224 अंकों की छलांग लगाई। दिन के दौरान 656.72 अंक तक चढ़ने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.51 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 32,424.10 पर बंद हुआ। यह इंट्रा-डे 32,480.52 के उच्च स्तर और 31,823.80 के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 90.20 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 9,580.30 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 9,598.85 के उच्च और 9,376.90 के निचले स्तर को छू गया।
भारी विदेशी फंड ने दिलाया निवेशकों को भरोसा
सेंसेक्स में ओएनजीसी 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, जिसके बाद बजाज ऑटो, आईटीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल के शेयर्स भी लाभार्थियों में एक रहे। दूसरी ओर, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस और टाइटन पिछड़ गए। विश्लेषकों ने कहा कि भारी विदेशी फंड ने घरेलू निवेशकों को भरोसा दिलाया।
Business News inextlive from Business News Desk