लखनऊ (एएनआई)। उत्तर भारत के कई राज्यों में आज माैसम का मिजाज काफी बदला-बदला रहेगा। इसमें उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार को कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी है कि अगले कुछ घंटों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने आल इंडिया वेदर वाॅर्निंग बुलेटिन में कहा कि मथुरा, आगरा, टूंडला, हाथरस, खैर, अलीगढ़, सहसवान, चंदौसी, एटा में अगले कुछ घंटों के दौरान हल्की तीव्रता वाली बारिश होने के आसार हैं। वहीं इन इलाकों में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
पश्चिम बंगाल में भी आज भारी बारिश होने की संभावना
वहीं आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम अरब सागर क्षेत्र में तेज हवाएं चलेंगी। यहां हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। बंगाल की दक्षिण खाड़ी अंडमान सागर के साथ और केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र और दक्षिण गुजरात तट पर दक्षिण मौसम की अधिकतम हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसलिए इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

National News inextlive from India News Desk