एमसीए अध्यक्ष बिलासराव देशमुख की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद पत्रकारों को इस बाबत जानकारी दी गई. देशमुख ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शाहरुख खान अगले पांच वर्षो तक वानखेडे स्टेडियम में नहीं घुस सकते हैं. देशमुख ने कहा कि मैदान में शाहरुख का रवैया नियमों के खिलाफ था इसलिए अब वह दर्शक के रूप में भी मैदान में नहीं जा सकेंगे.

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने बुधवार रात एमसीए के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी. उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इसलिए उनके इस व्यवहार को एमसीए के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने भी काफी गंभीरता से लिया है.

मैदान में शाहरुख के अभद्रव्यवहार का शिकार हुए एमसीए पदाधिकारी नितिन दलाल और रवि सावंत भी शाहरुख को माफ करने के पक्ष में बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk