कुछ गलत नहीं

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में आयोजित सैफई महोत्सव में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेस की कड़ी निंदा हो रही है, वहीं किंग खान सितारों के बचाव में उतर आए हैं. किंग खान और सलमान खान की जिस दोस्ती का आगाज हाल ही में हुआ था, उसी दोस्ती को निभाने की पहल अब शाहरुख खान ने की है. जी हां, शाहरुख ने खुलेआम कहा कि बतौर परफॉर्मर बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने मीडिया की ओर से स्टार्स के परफॉर्मेस की निंदा किए जाने को भी पूरी तरह से गलत ठहराया है.

आस- पास क्या हो रहा है, हमें मतलब नहीं

शाहरुख ने कहा कि जब हमें कहीं भी परफॉर्मेस देने के लिए कहा जाता है तो हम उसके आस-पास क्या हो रहा है, या कैसी परिस्थितियों में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ये नहीं पता होता है. उन्होंने कहा कि सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रनवीर सिंह, आलिया भंट्ट इन सबने अपना काम किया है, अगर मुझे भी ऐसा कोई ऑफर आता तो मैं भी यही करता.

अखिलेश सरकार

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरप्रदेश में अखिलेश सरकार की ओर से आयोजित सैफई महोत्सव में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेस की कड़ी आलोचना की गई है. कहा जा रहा है कि एक ओर मुज्जफरनगर दंगा पीड़ित दर्द की आंच में जल रहे हैं और दूसरी ओर सूबे की सरकार जश्न मना रही है. सबसे बड़ी बात की इस महोत्सव में जितने पैसे खर्च हुए हैं, उस राशि से सभी पीड़ितों को राहत दी सकती थी.

Hindi news from Entertainment news desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk