बैंकॉक (एपी)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वार्न के अचानक निधन से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे। वार्न काफी फिट थे और उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी मगर थाईलैंड में छुट्टी मनाने गए वार्न को अचानक हार्ट अटैक आया और वह चल बसे। बाद में पुलिस जांच में वार्न के कमरे से खून से सना तौलिया और जमीन पर खूब के धब्बे मिले थे। जिसको लेकर जांच-पड़ताल की गई। थाईलैंड की पुलिस ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार शेन वार्न के शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।

परिवार को मौत पर नहीं संदेह
उप राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता किस्साना पठानाचारोएन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शव परीक्षण करने वाले डॉक्टर द्वारा जारी राय से वार्न के परिवार और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को अवगत करा दिया गया है। बयान में कहा गया है कि परिवार को इसमें कोई संदेह नहीं है कि 52 वर्षीय क्रिकेटर की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो गई। हालांकि इस बयान में मौत का कारण नहीं बताया गया है। थाई अधिकारियों के प्रारंभिक मूल्यांकन से पता चलता है कि वार्न की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

जल्द वापस आएगा पार्थिव शरीर
वार्न शुक्रवार को सामुई के थाई रिसॉर्ट द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाए गए थे और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया मगर उनकी जान नहीं बच पाई। उनके शरीर को एक राजकीय अस्पताल में आधिकारिक शव परीक्षण के लिए रविवार को स्थानांतरित कर दिया गया था। वॉर्न के पार्थिव शरीर को ऑस्ट्रेलिया कब स्वदेश भेजा जाएगा, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk