मुंबई (पीटीआई)। घरेलू रिटेल इंफ्लेशन के आंकड़े जारी होने के बाद बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में लिवाली हुई। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को नौवें दिन उच्च स्तर पर पहुंच गए। आईटी काउंटरों में वीक ट्रेंड और मंदी की टेंशन से रातोंरात अमेरिकी के इक्विटी मार्केट में गिरावट आई।

सेंसेक्स में मामूली बढ़त

सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 60,431 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 60,486.91 के ऊपरी और 60,081.43 के निचले स्तर तक पहुंचा। निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 17,828 पर बंद हुआ।

मेजर विनर, मेजर लूजर

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स सबसे मेजर विनर थे। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट मेजर लूजर रहे। इंफोसिस के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। टीसीएस ने बुधवार को मार्च क्‍वार्टर में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,392 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान और हांगकांग हरे रंग में समाप्त हुए, जबकि शंघाई नीचे बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 87.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स ने बुधवार को 1,907.95 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk