मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार ने लगातार सातवें दिन अपनी लय बरकरार रखी। मंगलवार को सेंसेक्‍स 310 अंक चढ़कर 60 हजार के निशान को फिर से छू गया। ग्‍लोबल इक्विटी में मजबूती के रुख और लगातार फॉरेन कैपिटल की आवक के बीच धातु, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी।

सेंसेक्स निफ्टी

लगातार सातवें सेशन में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 60,157.72 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 421.17 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 60,267.68 पर पहुंच गया। निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 17,722.30 पर बंद हुआ।

गेनर-लूजर

सेंसेक्स फर्मों में, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे अिग गेनर रहे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो और टाटा मोटर्स सबसे अिग लूजर रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान और हांगकांग हरे रंग में समाप्त हुए, जबकि शंघाई नीचे बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।

क्रूड चढ़ा

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत चढ़कर 84.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स यानी FPI ने सोमवार को 882.52 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।


Business News inextlive from Business News Desk