मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी का सिलसिला बना रहा। सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। आरबीआई के फैसले और एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में बायिंग ने भी मार्केट को बूस्‍ट किया।

सेंसेक्‍स-निफ्टी

शुरुआती गिरावट से वापसी करते हुए सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 59,832.97 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 260.75 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 59,950.06 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद निफ्टी 42.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17,599.15 पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस अिग गेनर

इधर, 11 महीनों में 250 बेसिस प्‍वाइंट की ब्याज दर बढ़ाने के बाद RBI ने गुरुवार को बेंचमार्क रेट में बदलाव नहीं किया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस 2.95 प्रतिशत चढ़कर अिग गेनर रहा। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल भी इसी कतार में शामिल रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और टाइटन मेजर लूजर्स में शामिल रहे।

एशियाई मार्केट

एशियाई मार्केट में सियोल, जापान और शंघाई गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग हरे निशान में बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी मार्केट ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड गिरा
ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, FPI यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स ने बुधवार को 806.82 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk