मुंबई (पीटीआई)। ग्‍लोबल शेयर मार्केट में मजबूती के रुख के बीच मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की मजबूत मांग के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार दूसरे सेशन में उतार-चढ़ाव से उबरकर हरे निशान में बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से भी सेंटीमेंट प्रभावित हुए।
उतार चढ़ाव भरे बाजार में सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 58,178.94 के ऊपरी और 57,503.90 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी 114.45 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,100.05 पर बंद हुआ।

मेजर गेनर, मेजर लूजर

एचसीएल टेक सेंसेक्स में मेजर गेनर साअित होकर जो 3.58 प्रतिशत उछल गया। इसके बाद अल्ट्रासीमेंट, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी ट्विन्स शामिल हैं। इसके उलट आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, सन फार्मा 1.51 प्रतिशत तक गिरकर मेजर लूजर रहे। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई मिडकैप गेज 0.29 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत चढ़ गया।

एशियाई मार्केट चढ़े

एशिया में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग के मार्केट लाभ में रहे। मिड सेशन डील में यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। रात भर के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्‍स पॉजिटिव दायरे में बंद हुए।

रुपये में तेजी

इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 75.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 82.58 पर बंद हुआ।

282 करोड़ के शेयरों की बिक्री

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, Foreign Institutional Investors यानी एफआईआई ने गुरुवार को 282.06 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Business News inextlive from Business News Desk