मुंबई (पीटीआई)। मजबूत ग्‍लोबल रुख की वजह से आईटी, बैंकिंग और ऑटो स्‍टॉक्‍स में तेजी आने से सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त रही। बीएसई 415.49 अंक यानी 0.69 फीसदी चढ़कर 60,224.46 पर बंद हुआ। इसके 25 शेयर हरे निशान में रहे। बैरोमीटर हाई पर खुला और दिन के कारोबार में 690 अंक उछलकर 60,498.48 के उच्‍च स्‍तर को छुआ।
निफ्टी 117.10 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़कर 17,711.45 के स्‍तर पर बंद हुआ। इसके 39 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एनालिस्‍ट के मुताअिक, पॉजिटिव इकोनॉमिक डेटा के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों के तेजी के साथ बंद होने से ग्‍लोबल मार्केट में तेजी आई।

मेजर गेनर, मेजर लूजर

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे अधिक 2.79 फीसदी चढ़ा। एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी ट्विन्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व मेजर गेनर रहे। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 1.22 फीसदी की गिरावट आई। मेजर लूजर्स में एलएंडटी, सन फार्मास्युटिकल्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट थे।

एशिया और यूरोप के शेयर चढ़े

वैश्विक बाजारों में, एशिया और यूरोप के शेयर अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों के बाद चढ़े, जिससे वॉल स्ट्रीट छह सप्ताह में अपने सबसे अच्छे स्तर पर बंद हुआ। जर्मनी का डैक्स 0.4 फीसदी और फ्रांस का सीएसी 40 0.7 फीसदी की बढ़त में रहे. लंदन का एफटीएसई 100 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई व्यापार में, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.2 प्रतिशत, टोक्यो का निक्केई 225 1.1 प्रतिशत और सियोल में कोस्पी 1.3 प्रतिशत बढ़ा।

एफपीआई रहे नेट बायर

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफपीआई शुक्रवार को 246.24 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नेट बायर थे। इधर, मंगलवार को होली पर्व को लेकर बाजार बंद रहेंगे

Business News inextlive from Business News Desk