मुंबई (पीटीआई)। आईटी और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों तथा फॉरेन फंड की निकासी के कारण शेयर मार्केट बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स तीसरे दिन गिरावट के साथ 159.21 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 59,567.80 पर बंद हुआ। दिन में यह 274.29 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 59,452.72 पर आ गया। निफ्टी 41.40 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 17,618.75 पर बंद हुआ।

मेजर लूजर, मेजर गेनर

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, विप्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट मेजर लूजर रहे। भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज मेजर गेनर रहे।

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सियोल बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोप में इक्विटी बाजार ज्यादातर नेगेटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

ब्रेंट क्रूड

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, FPI यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स निवेशकों ने मंगलवार को 810.60 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफलोड किए। इस बीच ब्रेंट क्रूड 2.23 प्रतिशत गिरकर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।