लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

तरुण क्रांति मंच दिल्ली के पारस जैन ने बताया कि पुस्तक को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं वल्र्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की टीम सबसे बड़ी पुस्तक के विमोचन के परीक्षण के लिए मौजूद रही. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने इस संबंध में एक प्रमाणपत्र भी जैन मुनि व ज्योति को सौंपा. इससे पहले पिछले साल विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था जो 26 फुट लंबी और 26 फुट चौड़ी थी.

दुनिया की सबसे छोटी महिला का यह बड़ा कारनामा,लिम्‍का बुक में दर्ज

अहमदाबाद में 25 फुट लंबी किताब

पिछले साल जुलाई में अहमदाबाद में भी एक 25 फुट लंबी किताब जारी की गई थी. गौरतलब है कि संत तरुण सागर इन दिनों जयपुर प्रवास पर हैं और यहां कड़वे प्रवचन दे रहे हैं. ज्योति आमगे ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सुखद है कि दुनिया की सबसे छोटी महिला ने सबसे बड़ी किताब का विमोचन किया.

National News inextlive from India News Desk