मुंबई (आईएएनएस)| ट्विटर को मिला नया सीईओ Parag Agrawal, तो फेमस सिंगर Shreya Ghoshal सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त रहे हैं और आज से करीब 11 साल पहले साल 23 मई, 2010 में श्रेया ने पराग को उनके बर्थडे पर विश करते हुए ट्वीट किया था कि ट्विटर पर मुझे अपना बचपन का दोस्त मिल गया जो फूडी और ट्रैवलर है और स्टैनफोर्ड का स्‍कॉलर है। उस वक्त पराग अग्रवाल ने अपनी फ्रेंड श्रेया घोषाल के ट्वीट पर रिप्लाई किया था 'आईला तुम तो ट्विटर पर बहुत इनफ्लुएंशल हो और तुम्हारे बहुत सारे फॉलोअर्स है और तुम्हारा टि्वटर अकाउंट पर मैसेजेस की बाढ़ आयी रहती है। आज वही पुराना ट्वीट श्रेया घोषाल के फैंस खूब वायरल किए हुए हैं। इसके बाद श्रेया घोषाल ने भी अपने फैंस को ट्वीट कर अपनी बात मजेदार अंदाज में कहीं है।

अरे यार हम लोग उस वक्‍त बच्‍चे थे
सिंगर श्रेया घोषाल ने पराग के साथ ट्विटर पर हुए 10 साल पुराने कन्‍वर्सेशन को लेकर एक नया ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने अपने फैंस को लिखा है ''अरे यार तुम लोग कितना बचपन का ट्वीट निकाल लाए हो, 10 साल पहले तो उस वक्त ट्विटर लांच ही हुआ था। वी वेयर किड्स, हम आखिर बच्चे थे और दोस्त एक दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है''
वैसे इससे पहले 29 नवम्‍बर को श्रेया घोषाल अपने दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनने पर बधाई दे चुकी हैं, उन्होंने कहा था पराग सो प्राउड ऑफ यू, हम सभी के लिए बड़ा दिन है और मैं इस न्यूज़ को सेलिब्रेट कर रही हूं। उन्‍होने इसमें पराग अग्रवाल के उस ट्वीट को कोट किया था,जिसमें पराग ने पूर्व सीईओ Jack Dorsey और पूरी ट्विटर टीम को एक संदेश लिखा था।

ट्विटर पर पराग अग्रवाल से कई गुना ज्‍यादा श्रेया घोषाल के हैं फॉलोअर्स
बता दें कि श्रेया घोषाल ने आठवीं कक्षा तक अपनी स्कूली शिक्षा रावतभाटा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 में की थी, जहां वह ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल की क्‍लासमेट थीं। फिलहाल श्रेया ट्विटर पर पराग से कहीं ज्‍यादा पॉपुलर और फैन फॉलोइंग रखती हैं। इस वक्‍त ट्विटर पर पराग अग्रवाल के 331.4 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि श्रेया घोषाल के फॉलोअर्स की संख्‍या 7.1 मिलियन है, जो पराग अग्रवाल से कहीं ज्‍यादा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk