- छेड़छाड़ की एफआईआर से नाम बदलने और एक्ट हटाने के नाम पर ले रहा था रिश्वत

बरेली : बारादरी थाने की कांकरटोला चौकी में तैनात दारोगा योगेश गौतम को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते थर्सडे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दारोगा ने छेड़छाड़ के मुकदमे से एक युवक का नाम और धारा कम करने के लिए 25 हजार रुपए की डिमांड की थी। दोपहर को चौकी में बैठकर 10 हजार रुपए ले रहा था, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। टीम दारोगा को इज्जतनगर थाने ले गई, वहीं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

कांकरटोला में था चौकी इंचार्ज

बारादरी के चकमहमूद कांकर टोला निवासी मोबीन खान ने एंटी करप्शन को दी शिकायत में बताया कि उनके ऊपर एक महिला ने छेड़छाड़ की मोबीन सहित मुन्ना, शारिक, मोहसिन और सैफ के खिलाफ बारादरी में 21 जुलाई 2019 को एफआईआर दर्ज हो गई। जिसमें शिकायतकर्ता मोबीन ने भाई शारूख का नाम निकलवाने और एक्ट 354 हटावाने की बात कही। कांकर टोला चौकी इंचार्ज ने आरोपी शारूख का नाम और एक्ट 354 हटाने के बदले 10 हजार की डिमांड की। दारोगा से बात होने के बाद पीडि़त मोबीन ने मामले की सूचना एंटीकरप्शन टीम को दी। जिसके बाद बरेली एंटी करप्शन इंस्पेक्टर सुरेश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन कर पूरी तैयारी की गई। थर्सडे दोपहर 3:50 मिनट पर मोबीन तय समय पर योगेश गौतम को जैसे ही 10 रुपए देने के लिए पहुंचा और दारोगा ने रुपए लिए वैसे ही एंटीकरप्शन टीम ने दारोगा को दबोच लिया। हालांकि बचने के लिए दारोगा ने काफी बहाने बनाए लेकिन टीम ने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज करा पूरी कार्रवाई कर दी।