‘थर्मल इमेजिंग’ से बचाने को टेप का इस्तेमाल

चैनल नाइन ने मौजूदा एशेज सीरीज में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि खिलाड़ी कथित रूप से बल्ले से गेंद के संपर्क को ‘थर्मल इमेजिंग’ प्रणाली से बचाने के लिए अपने बल्लों पर टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

आइसीसी ने कहा कि ये दावे गलत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने कहा कि ये दावे गलत थे और वह किसी भी खिलाड़ी द्वारा हॉट स्पॉट को धोखा देने के कथित प्रयास की जांच नहीं कर रहा था. लेकिन चैनल नाइन ने अपने गुरुवार शाम के न्यूज बुलेटिन में इन्हीं आरोपों को दोहराया और कहा कि हॉट स्पॉट तकनीक तैयार करने वाले वारेन ब्रेनन ने आइसीसी से इस प्रणाली की खामियां पर अपनी ‘गंभीर चिंता’ जताई थी.

ब्रेनन को आइसीसी से चुप रहने की सलाह

चैनल नाइन ने कहा कि ब्रेनन ने अपनी चिंता व्यक्तकरने के लिए इस हफ्ते के शुरू में आइसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस से मुलाकात की थी. चैनल ने कहा कि यह समझा जा सकता है कि ब्रेनन को आइसीसी ने अपनी चिंताओं पर चुप रहने की सलाह दी. इसके बाद से ही ब्रेनन बातचीत करने के लिए इन्कार कर रहे हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk