मिसविहैब पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने लिया फैसला, कर्नलगंज थाने में दी तहरीर

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निवर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक प्रो। रामसेवक दुबे की ओर से जारी किए पत्र में इसकी जानकारी दी गई।

अराजक गतिविधियों में लिप्त

कुलानुशासक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अखिलेश यादव के खिलाफ लगातार अराजक गतिविधियों, अनुशासनहीन आचरण और यूनिवर्सिटी परिसर में अभद्रता, उपद्रव को देखते हुए 10 जुलाई को यूनिवर्सिटी और संघटक डिग्री कालेजों में किसी भी प्रवेश और अध्ययन के लिए अखिलेश यादव को अपात्र घोषित किया गया था। उसके बाद भी बुधवार की दोपहर अखिलेश यादव ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यलय में उपद्रव किया ओर वहां दिव्यांग प्रवेशार्थियों के लिए चल रहे मेडिकल परीक्षण बोर्ड की कार्यवाहियों को बाधित किया। इसके बाद करीब पौने पांच बजे पुन: कार्यालय में पहुंचे। जहां टीचर्स के साथ अमर्यादित आचरण किया और परास्नातक कक्षा में स्वयं के प्रवेश के लिए दबाव डाला। यह सभी आचरण यूनिवर्सिटी के आदेश का उल्लंघन एवं अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से अखिलेश यादव के यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने के लिए कर्नलगंज थाने में तहरीर दी जा रही है।