यह बच्‍ची हवा में उड़ती है,पानी पर चलती है,आप भी देखें

स्कैटिंग आसानी से करती:

तमिलनाडू के महाबलीपुरम इलाके में रहने वाली कमाली मूर्थि के टैलेंट को सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी सराहा जा रहा है। इस बच्ची के स्कैटिंग को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। पानी हो या हवा वह हर जगह स्कैटिंग आसानी से करती है। नन्हीं सी कमाली की स्कैटिंग को देखकर लोगों के मुंह से बरबस निकलता है कि इसे वाकई में एक कमाल ही कहते हैं।

यह बच्‍ची हवा में उड़ती है,पानी पर चलती है,आप भी देखें

हुनर देख उम्र पर यकीन नहीं:
हाल ही में मशहूर स्कैटर टोनी हॉक इसकी स्कैटिंग को देखकर हैरत में पड़ गए है। इसके बाद वह इससे इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि उन्होंन इस बच्ची की स्कैटिंग की तस्वीरों को अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर कर दिया। भारत की इस बच्ची की तस्वीरें खूब लाइक हो रही हैं। लोग इस बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों की इस बच्ची के हुनर को देख उम्र पर यकीन नहीं हो रहा है।

यह बच्‍ची हवा में उड़ती है,पानी पर चलती है,आप भी देखें

स्कैटिंग टिप्स भी दिए:
वहीं जाने मानें स्कैटर और फोटोग्राफर जेमी थॉमस आज इस बच्ची की काफी हेल्प कर रहे हैं। हालांकि कभी वह कमाली के इस हुनर को सुनकर शॉक्ड थे। शायद कुछ साल पहले जब वह चेन्नई आए थे तो इस बच्ची की तस्वीरें लेने महाबलीपुरम में पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने उसे अपना स्कैटबोर्ड भी उपहार में दिया था। इसके अलावा उन्होंने उसे स्कैटिंग टिप्स भी दिए थे।

यह बच्‍ची हवा में उड़ती है,पानी पर चलती है,आप भी देखें

बिल्कुल भी नहीं घबराती:
वह कहते हैं कि जब कमाली 3 साल की थी, तब उन्होंने उसका ये स्कैटिंग का टैलेंट देखा था तब में और आज में काफी अंतर आ चुका है। उनके दिए टिप्स उसने काफी अच्छे से अपनी स्कैटिंग में उतारा है। वह बिल्कुल भी नहीं घबराती है। उन्हें लगता है कि कमाली का स्कैटिंग में बेहतर भविष्य है। वह यहां पर रहकर अपना और परिवार का नाम देश दुनिया में रोशन करेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk