आगरा (ब्यूरो)। जूम एयर की जो फ्लाइट आगरा सिविल टर्मिनल पर पहुंचेगी, उसमें पैसेंजर्स नहीं होंगे। ये केवल टेस्टिंग ड्राइव फ्लाइट है। दूसरे चरण की फ्लाइट नवंबर में शुरू होने की संभावना बतायी गई है। सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि जूम एयर के स्टाफ की टीम यहां जायजा ले चुकी हैं। मंगलवार को सुबह 10.40 बजे दिल्ली से आगरा के फ्लाइट डिपार्चर करेगी।

वीक में इस दिन संचालन

- ट्यूजडे

- थर्सडे

- सैटरडे

- संडे

अराइविंग डिपार्चर

- दिल्ली 10.10

- आगरा 10.40, 11.40

- जैसलमेर 13.00, 16.00

- आगरा 17.10, 17.40

- दिल्ली 18.20

हवाई मार्ग से ये भी जुड़ेंगे

एयरलाइन द्वारा दूसरे चरण में उड़ान स्कीम के तहत आगरा को अजमेर, लखनऊ, इंदौर और भोपाल से भी जोड़ा जाएगा। दिसंबर से यहां के लिए लक्जरी फ्लाइट सर्विसेस शुरू की जाएंगी।

- एयरवेज कंपनी

- जूम एयर

फेयर

- दिल्ली-आगरा : 1675 रुपये

- आगरा-दिल्ली : 1590 रुपये

- आगरा-जैसलमेर : 3415 रुपये

नोट : एयरवेज कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार।

'जूम एयर की ओर से इस बात की सूचना प्राप्त हुई है कि ट्यूजडे को उनकी टेस्टिंग फ्लाइट आगरा आ रही है। थर्सडे के बाद रेग्यूलर करने की बात कही है।'

- कुसुमदास, निदेशक, सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट अथॉरिटी

'हम दिल्ली-आगरा-जैसलमेर- बीकानेर-भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहे हैं। ट्यूजडे को इसकी शुरुआत टेस्टिंग ड्राइव से की जा रही है।'

- कौस्तुभ एम धर, सीईओ एंड एमडी, जूम एयर

agra@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk