Apps attract them a lot
मोबाइल फोन यूजिंग को स्मार्टफोन सबसे ज्यादा एनकरेज कर रहा है. स्मार्टफोन एप्स यूजर्स को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं और इसी वजह से उनमें स्मार्टफोन यूजिंग की लत लगती जा रही है. स्मार्टफोन का यूज करने वाले
ज्यादातर यूजर्स इनका यूज कॉल या एसएमएस से ज्यादा गेम खेलने के लिए करते हैं.

Know the smart facts
जानते हैं कि स्मार्टफोन यूजर कितना समय किस काम में यूज करते है...

18%समय कॉल व एसएमएस पर.
24% समय ब्राउजिंग करते हैं.
21% एप्स के यूज में  खर्च करते हैं.
37% गेम, सांग और वीडियो में.

1-आधे से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स 25 साल से कम एज के हैं.

2-सर्वे में पाया गया है कि यूजर्स में एक दूसरे से डिजिटल मीडिया पर कनेक्ट रहने ही चाहत और सोशल मीडिया के बढ़ते यूज के कारण भारत में स्मार्टफोन रखने का चलन भी बढ़ा है.

3-सस्ते होते स्मार्टफोन और आकर्षक डेटा पैकेज मौजूद होने की वजह से भी स्मार्टफोन की बिक्री को मदद मिली है.

4-नीलसन के मुताबिक पेड एप्स के मार्केट में गेम्स की सबसे ज्यादा डिमांड है. सर्वे के मुताबिक गेम सर्च करने वाले हर पांच यूजर में से तीन गेम खरीद लेते हैं.

5-यूजर्स के बीच मैसेंजर और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के एप्स पेड कैटेगरी में भी काफी पॉपुलर हैं. एप स्टोर में मैसेंजर या चैंटिंग एप्स ढूंढने वाले 53 परसेंट लोग इसे खरीद लेतें हैं जबकि म्यूजिक स्ट्रीमिंग ढूंढने वाले 45 परसेंट लोग इन्हे खरीदते हैं.