नई दिल्ली (आईएएनएस)। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी के राज्य प्रमुख गोपाल इटालिया की हालिया टिप्पणी को लेकर पार्टी पर निशाना साध रही है। इस क्रम में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात आने और ऐसे शब्द बोलने की चुनौती देती हूं। आप (केजरीवाल) 100 साल की उन महिला को नहीं बख्श रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से गुजराती भावनाओं को ठेस पहुंची है। गुजरात के लोगों ने अब आप को राजनीतिक सबक सिखाने का फैसला किया है। आप गलत कर रहे हैं। यह गुजरात है और आने वाले चुनावों में गुजराती आप को राजनीतिक न्याय के कटघरे में लाएंगे।

पीएम की मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला है सीएम केजरीवाल के इशारे पर हो रहा
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब इटालिया ने ऐसा किया, केजरीवाल उनके रिकॉर्ड से अच्छी तरह वाकिफ थे, पूरी पार्टी ने उनका समर्थन किया। उन्होंने दोहराया कि यह पीएम की मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला है जो केजरीवाल के इशारे पर किया जा रहा है। सुर्खियों में रहने के लिए आम आदमी पार्टी कुछ भी कर सकती है। ईरानी ने कहा कि 100 साल की महिला को गाली देने के बाद भी केजरीवाल उन्हें 'भगवान कृष्ण का अवतार' कैसे कह सकते हैं, और कहा, केजरीवाल को इटालिया को अपनी पार्टी से बाहर करने से क्या रोक रहा था।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया के दो पुराने वीडियो सामने आए
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने कहा कि आप की नाटक करने की पुरानी आदत है। हालांकि पार्टी गुजरात में सफल नहीं होगी।इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी गोपाल इटालिया की टिप्पणी पर खिंचाई की। बता दें कि हाल ही में गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया के दो पुराने वीडियो सामने आए, जिसमें एक में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'नीच' की राजनीति की आलोचना करते हैं और दूसरा जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं।

National News inextlive from India News Desk