लोग ताकतवर समझते

जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुजफ्फरपुर जिले के मंझोलिया गांव में रहने वाले 7 साल के मंतोस के बड़े -बड़े कारनामे दिखाई दे रहे हैं। मंतोस जिंदा सांप देखते ही देखते चबा जाता है। वह बड़ी-बड़ी गाड़ियां पलट देता है। लोगों के खेत में खड़ी फसले व छतें तक बर्बाद कर देता है। इतना ही नहीं यह बच्चा अगर किसी जानवर को काट लेता है तो उसकी भी मौत हो जाती है। ऐसे में हर कोई इतने छोटे बच्चे के इन कारनामों पर हैरान हो जाता है। लोग इसे बहुत ही ताकतवर और बहादुर समझते हैं।

कलाकारी या बीमारी! जानें जिंदा सांप चबाने वाले और गाड़‍ियां पलटने वाले बच्‍चे के वायरल वीड‍ियो का सच

हकीकत कुछ और ही है

जबकि इस वायरल वीडियो की हकीकत ही कुछ और है। यह मंतोस की कालाकारी नहीं बल्कि बीमारी है। यह मासूम मानसिक रूप से दिव्यांग है। इसके माता-पिता इसे बांधकर रखते हैं क्योंकि अगर यह कभी गलती से भी छूट जाता है तो ऐसे ही नुकसान करता है। मंतोस के माता-पिता का कहना है कि वह बहुत गरीब हैं। वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से गुजर कर रहे हैं। अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से उन्होंने शुरू में अपने बच्चे का इलाज आस-पास के इलाकों में कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में अब बस उसकी देखभाल रास्ता है।

साथ तो रहने लगे लेकिन इन शर्तों में उलझे 75 वर्षीय प्रेमी और 70 वर्षीय प्रेमिका, जब इन बुजुर्गों को भी चढ़ा इश्क

National News inextlive from India News Desk