-वेतन विसंगति समेत 14 मांगों को लेकर शिक्षक संघ का विरोध जारी

-शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों के साथ संघ की बैठक

DEHRADUN: शिक्षकों की मांगों को लेकर मोर्चा खोलते हुए शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से जल्द ही समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। सैटरडे को शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए ड्राफ्ट तैयार किया।

कई बिंदुओं पर बनी सहमति

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने बताया कि शिक्षक संघ ने फ्राइडे को शिक्षा मंत्री से मिलकर 14 बिंदुओं को लेकर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए थे। शिक्षकों की समस्याओं पर अधिकारियों ने मसौदा तैयार किया। जिस पर कुछ मामलों में सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की जिन समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ मांग कर रहा है, उनमें तदर्थ विनियमित शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देने, सातवें वेतनमान के बाद वरिष्ठ, कनिष्ठ के वेतन विसंगति को सही करने, रमसा के स्कूलों में वेतन को समय से देने, प्राथमिक से समायोजित शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देने, वीआरपी, सीआरपी को यथावत रखने, व्यायाम को विषय के रूप में लागू करने के साथ ही मासिक परीक्षाओं का शैक्षिक पंचाग, ट्रासंफर की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। इधर मंथली टेस्ट पर चल रहे विरोध पर डिमरी ने कहा कि स्कूलों में पहले से ही 6 प्रकार के एग्जाम कंडक्ट होते हैं। जिसमें त्रैमासिक टेस्ट भी शामिल हैं। ऐसे में मंथली टेस्ट के लिए विभाग को सत्र के शुरुआत में ही शैक्षिक कलेंडर जारी करना होगा। उन्होंने कहा कि मंथली टेस्ट से पहले शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में है।