सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स इन सभी की च्वाइसेस का ध्यान रखते हुए कैमरा डिजाइन कर रही है और रीसेंट्ली 2 नए कैमरे डीएसएलआर सोनी अल्फा 3000 और डीएसएलआर-स्टाइल-एनइएक्स-5टीएल/बी लांच किए हैं.

इन कैमरे में एनएफसी(नियर फील्ड कम्यूनिकेशन) की फेसेलिटी दी है जिससे आप अपने कैमरे से जल्दी और आसानी से स्मार्टफोन में फोटोज को ट्रांस्फर करके उन्हें वेब पर अपलोड कर सकते हैं. इन फोटोज को सिर्फ सिंगल बटन पुश से शेयर किया जा सकता है. इस टाइम मार्केट में वो लोग ज्यादा हैं जो सिर्फ शौक के लिए फोटोग्राफी करते हैं और ये कैमरे उन्हीं लोगो को टार्गेट कर के बनाए गए है. 

Sony Alpha 3000 camera

Sony Alpha 3000  

इस कैमरे में एक्समॉर एपीएस एचडी सीमॉस सेंसर के साथ सोनी ई माउंट इंटरचेंजेबल लेंस हैं जो 20.4 मेगापिक्सल की क्वालिटी की इमेजेस क्लिक करता है.

इस कैमरे से 60 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से हाईडेफिनिशन वीडियो शूट किए जा सकते हैं.

इस कैमरे में 3x डिजिटल जूम और 27 मिलीमीटर्स से लेकर 82.5मिलीमीटर्स की फोकल लेंथ मिल रही है. इसके अलावा इस कैमरे में 3 इंच डिस्प्ले के साथ 'लाइव व्यू' फीचर है. ये फीचर शूटिंग के टाइम प्वाइंड एण्ड शूट कैमरे की तरह फास्ट काम करता है और 3.5 फ्रेम्स पर सेकेंड शूट करता है.

अगर आप लाइटिंग एक्सपर्ट नहीं है तो भी आप इस कैमरे से आराम से फोटो खींच सकते हैं. इस कैमरे से पैनोरमा शॉट्स लिए जा सकते हैं. इसमें कई तरह के मोड्स हैं जो सनसेट, नाइट, ट्विलाइट और मोशन ब्लर जैसे अलग-अलग लैंडस्केप्स को डील करते हैं.

NEX5T camera

NEX-5T

ये 16.1 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें सोनी ई-माउंट इंटरचेंजेबल लेंसेस हैं. इसमें भी एक्समॉर सीमॉस सेंसर है और इससे 10 फ्रेम्स पर सेकेंड के वीडियो शूट किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं चलते-फिरते सबजेक्ट को भी आसानी से ट्रैक करके शूट किया जा सकता है.

इस कैमरे में 3x ऑपटिकल जूम और 4x डिजिटल जूम के साथ मिल रही 24 मिलीमीटर से 77 मिलीमीटर की फोकल लेंथ.

4.1 आउंस के वेट के इस कैमरे में आपको मिल रहा है 3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसे 180 डिग्री तक टिल्ट किया जा सकता है. इस कैमरे में भी एनएफसी तो है ही और उसके साथ-साथ बिल्ट-इन वाई-फाई भी है.

ये कॉम्पैक्ट कैमरा है और साइज में ये अल्फा 3000 के आधे साइज का है.

ये दोनों कैमरे एंट्री लेवल यूजर्स को टार्गेट करते हुए बनाए गए हैं. अल्फा 3000 सितम्बर से $399 के प्राइस पर और एनईएक्स-5टीएल $699 के प्राइस पर ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर में इसी टाइम मार्केट में अवेलेबल होगा.