अब कार्ड से भरें चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के बाद लोगों से कैश ना मिलने की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। अब तक जब भी पुलिस वाले लोगों का चालान काटते थे तो वे कैश ना होने का बहाना करके बच जाते थे। पुलिसवाले भी कैश ना होने की समस्या को समझ उन्हें छोड़ देते थे। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने इस बहाने का तोड़ खोज लिया है। यह तोड़ तोड़ है चालान को डेबिट कार्ड से भरे जाने की आजादी। इसका सीधा साधा मतलब है कि अब अगर आपका चालान कटे तो आप बड़ी आसानी से अपने कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

बैंकों के संपर्क में दिल्ली पुलिस

इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बैंकों के संपर्क में हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुकतेश चंद ने बताया कि इस मामले में एसबीआई से अंतिम दौर की वार्ता चल रही है। इसके अलावा अन्य बैंकों से बातचीत जारी है और जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके सर्विस का फायदा उठाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल पेज पर जाकर अपने कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk