नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक रोचक वीडियो पोस्ट किया। ये वीडियो दादा के किसी फैन ने पोस्ट किया जिस पर रिप्लाई करते हुए दादा ने लिखा, हां यह एक यादगार जीत थी। ये वीडियो साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में टीम इंडिया की टेस्ट जीत का है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया को ऐसी जीत सिर्फ एक बार मिली, जब भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ा। उसके बावजूद टीम इंडिया जीत गई।

जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था

यह मैच किसने जिताया और कब जिताया, यह तो सबको पता है। मगर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था। इसका वीडियो अब सामने आया है। यह जीत हासिल कर कप्तान सौरव गांगुली काफी खुश हुए थे। ड्रेसिंग रूम के अंदर जश्न का माहौल था। दादा से लेकर सचिन पाजी तक सभी शैंपेन की बोतल खोल रहे थे। वीडियो में आप देखेंगे कि इस टेस्ट जीत की खुशी भारतीय क्रिकेटर्स छुपा नहीं पाए। मैच के बाद सभी खिलाडिय़ों ने मैदान का चक्कर भी लगाया था।

ऐसा था मैच का हाल

साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर थी। सीरीज का एक मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्टीव वॉ के शतक की बदौलत 445 रन बनाए। अब बारी थी भारतीय बल्लेबाजों के पराक्रम की। मगर कंगारु गेंदबाजों के सामने सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए। वीवीएस लक्ष्मण को छोड़ दिया जाए तो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। लक्ष्मण के बेहद उपयोगी 59 रन की बदौलत भारत का पहली पारी में स्कोर 171 बना। यानी कि पहली पारी में भारत 274 रन पिछड़ गया और फॉलोआन खेलने की नौबत आ गई।

लक्ष्मण-द्रविड़ ने जितवाया था मैच

चौथे दिन लक्ष्मण-द्रविड़ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारत का स्कोर 232 रन पर 4 विकेट था। मगर उसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी की कि पूरा दिन गुजर गया, मगर कोई भी कंगारु गेंदबाज लक्ष्मण-द्रविड़ का विकेट नहीं गिरा सका। लक्ष्मण ने इस पारी में 281 रन बनाए जबकि द्रविड़ 180 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यही वो दिन था, जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को 'वैरी वैरी स्पेशल' कहा जाने लगा। भारत ने अपनी दूसरी पारी 657 रन पर घोषित कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन की जरूरत थी। मगर पूरी कंगारू टीम दूसरी इनिंग्स में 212 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 171 रन से जीत गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk