ढाका (रायटर्स)। साउथ अफ्रीका के रसेल डोमिंगो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए गए हैं। रसेल को स्टीव रोड्स की जगह बांग्लादेश टीम का कोच नियुक्त किया गया। बता दें वर्ल्डकप 2019 में बांग्लादेश के आठवें नंबर पर रहने के चलते रोड्स को कोच पद से हटा दिया गया था। रसेल डोमिंगो साउथ अफ्रीका के कोच भी रह चुके हैं। इन्होंने 2014 टी-20 वर्ल्डकप में अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। यही नहीं 2015 विश्वकप में भी साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ही थे।

रसेल के पास कोचिंग का काफी अनुभव

रसेल को दो साल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कोच बनाते हुए बोर्ड ने कहा, 'रसेल के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। हम उनके पैशन और कोचिंग देने के तरीके से काफी प्रभावित हैं। उन्हें (रसेल को) साफ पता है कि किसी समय किसकी जरूरत है।' बताते चलें 44 साल के रसेल साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। शुरु में उन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया था मगर सफलता न मिलने के चलते कोच बन गए। रसेल 22 साल की उम्र में पहली बार कोच बने थे।


अगले महीने संभालेंगे पद

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान मिलने के बाद रसेल का कहना है, 'यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं बांग्लादेश क्रिकेट की तरक्की से काफी इंप्रेस हूं। ऐसे में मुझे इस टीम को कोचिंग देने में काफी खुशी होगी। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।' रसेल ने कोच बनने की रेस में माइक हेसन और मिकी आर्थर को पछाड़ा। रसेल फिलहाल साउथ अफ्रीका ए टीम को कोचिंग दे रहे और अभी वह भारत का दौरा करेंगे। इसके बाद अगले महीने वह बांग्लादेश के साथ जुड़ेंगे। बांग्लादेश सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ चिटगांव में एक टेस्ट मैच खेलेगी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk